रिपोर्ट -आनंद बरनवाल
प्लेस-तिसरी,गिरीडीह
तिसरी बजरंगबली मंदीर के प्रांगण में बुधवार रात्रि में खेल कूद के साथ साथ शरद पूर्णिमा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भव्य भंडारे का भी आयोजन की गई।वहीं लोगों ने कई तरह का खेल खेला गया। बता दे कि मंदिर प्रांगण में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुँच कर प्रसाद ग्रहण कर खेल कूद का आनंद लिया । महेश प्रसाद ने बताया कि पर्त्येक साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूम धाम से पर्व मनाया गया।इसी तरह प्रतेक साल भी आयोजन किया जाएगा जिसमे बिष्णु कुमार,मनोज सिंह,मनोज सिन्हा,मंटू कुमार,जीतू साहा,कन्हैया सिंह,सहित कई लोगों का भी सहयोग रहा।
