गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड के अलगडीहा गाँव में वीर सपूत धर्मेंद्र कुमार के असामयिक निधन की खबर ने गहरा शोक फैला दिया है। एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार, जो वर्ष 2013 से देश की सेवा में लगे हुए थे और वर्तमान में मोतिहारी में तैनात थे,उनका रांची में इलाज के दौरान बीमारी के कारण निधन हो गया। उनके जाने से परिवार, गाँव और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। माता-पिता, पत्नी और बच्चों की पीड़ा अतुलनीय है, और पूरे गाँव में हर चेहरा नम आँखों से भरा है।

Logo ki Umadi bheed
श्रद्धांजलि सभा में विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक विनोद सिंह, आशीष गुप्ता (बॉर्डर), प्रमुख आशा राज, महेश मिश्रा सहित हजारों लोग मौजूद रहे। सभी ने धर्मेंद्र कुमार के साहस और बलिदान को याद करते हुए उनकी आत्मा की शांति और परिवार को दुःख सहने की शक्ति की प्रार्थना की।

MLA Nagendra Mahto shrdhanjali dene phuche
कहा कि उनके देशभक्ति एवं प्रेरणादायी जीवन को हमेशा याद रखेगा।उनके जाने से गाँव और सुरक्षा बलों के बीच एक अपूरणीय रिक्तता पैदा हो गई है।

Former MLA Vinod Singh Also Reached to Tribute