शुक्रवार की मध्य रात्रि में जी० टी० रोड कुलगो टॉल प्लॉजा के निकट पुलीस ने कोयला लदा एक ट्रक को जप्त किया है। डीसी ऑफिस स्थित एसपी कार्यालय से शनिवार को इसकी जानकारी दी गई। पुलिस ने ट्रक चालक प्रदीप कुमार को भी गिरफ़्तार किया है। बताया गया की गिरिडीह पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की अवैध कोयला का परिवहन किया जा रहा है। इनके निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, डुमरी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई और ट्रक को पकड़ा गया इस संबंध में जिला खनन कार्यालय से विधिवत जाँच कराया तो पाया गया कि उक्त ट्रक में अवैध कोयला है। इस संबंध में खान निरीक्षक के द्वारा अवैध कोयला परिवहन से संबंधित दिये गये आवेदन पर ट्रक के चालक, मालिक तथा अवैध कोयला कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।