मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी 13 वर्षीय रोशन कुमार यादव की मौत टेंपो पलटने से उसके नीचे दबकर हो गई। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। बताया गया कि रोशन कुमार यादव पिता मुकेश कुमार यादव घूमने के लिए टेंपो पर सवार होकर मधुबन जा रहा था।इस क्रम में हरलाडीह के के पास टेंपो पलट जाने से इसकी मौत हो गई। हालाकि इसे तुरंत ही डुमरी रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। वहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया। बताया गया कि मृतक घर का इकलौता बेटा था।