JAC के 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा जल्द हो सकती है। लाखों छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का इन्तजार है। यह इन्तजार जल्द समाप्त हो सकती है। हालाँकि अभी परिषद द्वारा आधिकारिक तौर पर 11वीं रिजल्ट 2023 डेट का एलान नहीं किया गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिजल्ट कभी भी जारी किये जा सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को झारखण्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in पर या जैक रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर विजिट करना होगा और लेटेस्ट सेक्शन में एक्टिव होने वाले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर स्टूडेंट्स को अपनी डिटेल (रोल नंबर, आदि) को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद छात्र-छात्राएं अपना परिणाम और अंक-तालिका स्क्रीन पर देख सकेंगे। इसका प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी स्टूडेंट्स को सेव कर लेनी चाहिए।