शहरी क्षेत्र में एक मवेशी में लंपि वायरस के लक्षण मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।बताया जा रहा है कि संदेहास्पद रूप से लंपि वायरस से पीड़ित एक गाय लावारिस हालात में गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बरवाडीह में मिली है।गाय किसकी है इसका पता नहीं लग पाया है।जानकारी के मुताबिक़ गाय के शरीर में जगह जगह छाले और गांठ नजर आ रही है।हालांकि संभावित लक्षण की वजह से लोगो मे डर का माहौल है।हालांकि पुख़्ता तौर पर फिलहाल नहीं कहा जा सकता कि मवेसी लंपि से ही पीड़ित है।तत्काल इस पर जांच की दरकार है।
	    	
                                









                

