त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गावां में भी मतदान हो रहा है। इस दौरान शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव हो इसके लिए जिला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहे हैं।
बता दें कि गावां प्रखंड में कुल बूथों की संख्या 232 है और इन सभी बूथों में आईआरबी, चौकीदार, जिला पुलिस आदि सुरक्षाबलों को तैनाती की गई है।
इन सुरक्षाबलों में कुछ महिला सुरक्षाकर्मी भी हैं जिसमें से 2 महिला सुरक्षाकर्मी ना सिर्फ अपने फर्ज निभाते देखी गई बल्कि साथ ही अपनी ममता की बौछारे अपने बच्चों पर करती नजर आई।










