गावां थाना क्षेत्र के जोड़ासिमर नदी में एक व्यक्ति को धारदार हथियार से काट कर गंभीर स्थिति में फेंका। घटना बुधवार की देर की बताई जा रही है। गंभीर स्थिति में घायल व्यक्ति के परिजन गुरुवार की सुबह गंभीर हालत में उक्त व्यक्ति को देखा और हो हल्ला करने लगे। जिसके बाद आस पास के ग्रामीण जुटे और आनन फानन में गावां सीएचसी 108 के माध्यम से लेकर आए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसके गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में गंभीर रूप से घायल जोड़ासिमर निवासी मिथलेश राजवंशी पिता तिलपति राजवंशी उम्र 42 वर्ष ने बताया की बुधवार की देर रात शौच करने जोड़ासिमर नदी गया था, नदी में छोटू सिंह, श्रावण सिंह और दो अज्ञात लोग बैठ कर दारू पी रहे थे और मुझे देखते ही उन लोगों ने धारदार हथियार से मुझ पर हमला बोल दिया जिसमें मैं बुरी तरह से घायल हो गया। डॉक्टरों ने बताया की घायल व्यक्ति का गर्दन, मुंह और दोनों हाथ की ऊंगली बुरी से कट गया है। घटना की सूचना पर गावां थाना प्रभारी गावां सीएचसी पहुंचें और घटना की जानकारी घायल व्यक्ति से लिया। थाना प्रभारी ने कहा की आगे की जांच पड़ताल की जा रही है, दोषियों को किसी भी सूरत पर बक्सा नहीं जाएगा।










