गावां थाना के मंझने से बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्तार दो युवको को गावां पुलिस ने सोमवार को गिरिडीह जेल भेज दिया। जेल भेजने से पहले आरोपीयों का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में करवाया गया।गौरतलब है कि विगत दिन ग्रामीणों ने मंझने के पास चोरी के बाइक में हवा डालते हुए दोनों आरोपियों को खदेड़ कर पकड़ा था। बाद में पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पूछताछ में जुट गई थी। सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी नवादा टाउन थाना निवासी समुंदर उर्फ रोहित कुमार व नीतीश कुमार को सिविल कोर्ट में पेश कर दिया। वहीं पुलिस ने चोरी के बाइक साथ एक और अन्य बाइक को अकबरपुर थाना क्षेत्र से गायब हुए ग्लैमर बाइक को भी गावां थाना क्षेत्र से बरामद किया है।
इस संबंध में गावां थाना प्रभारी पिंटू कुमार ने कहा कि मामले में कांड संख्या 33/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपीयों को जेल भेज दिया गया है।