गिरिडीह के गावां वन प्रक्षेत्र के अंतर्गत वन भूमि पर दर्जनों की संख्या में अवैध आरमिल संचालित हैं। इसी कड़ी में रविवार को वन विभाग की टीम ने छापेमारी अभियान चलाए हुए एक आरामील को जमींदोज कर दिया। वहीं आरा मिल के प्रयोग में लाए जा रहे उपकरणों को भी जब्त करते हुए तीसरी बिट कार्यालय के आए।
इस संबंध में बताया जाता है कि रेंजर अनिल कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि तीसरी के मानसाडीह जंगल में अवैध रूप से आरामिल में जंगलों की लकड़ियों की कटाई की जा रही है। जिसके बाद टीम गठित करते हुए मानसाडीह ओपी के प्रभारी के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी के दौरान आरा मिल में लगे उपकरण व दो ट्रैक्टर सखुआ के बोटे भी जब्त किए गए।
विशेष जानकारी देते हुए रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि वन भूमि पर संचालित सभी आरा मिल को ध्वस्त किया जा रहा है। इसके साथ ही आज के छापेमारी में ध्वस्त किए गए आरामिल संचालक के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
छापेमारी अभियान में मुख्य रूप से प्रभारी वनपाल अभिमित राज, प्रियेश विश्वकर्मा एवं वन उप परिसर पदाधिकारी पवन विष्वकर्मा, अशोक कुमार, नीरज पाण्डेय, राहुल कुमार, पवन कुमार, संजयकान्त, बमशंकर, दिनेश, हीरालाल, सिमोन इत्यादि शामिल थे।