गुड फ्राइडे दुनिया भर में मनाया जाने वाला त्यौहार है, यह ईसाई धर्म का दुसरा सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है | गुड फ्राइडे को होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे, और ब्लैक फ्राइडे के नाम से जाना जाता है|
गुड फ्राइडे अप्रैल माह के ईस्टर संडे से पहले वाले शुक्रवार को शोक दिवस के रुप में मनाया जाता है | जिस सप्ताह में गुड फ्राइडे आता है, उसे पुण्य सप्ताह कहा जाता है| आज से करीब 2000 वर्ष पहले इस दिन ईसा मसीह को कई शारीरिक यातनाए देने के बाद कीलों से ठोक कर सूली पर चढा़या गया था | इस दिन ईसा मसीह को श्रद्धांजली दी जाती है, इस दिन काले कपडे़ पहन कर ईसाई धर्म के लोग शोक मनाते है, चर्च में ना ही घंटियां बजाई जाती है, और ना ही कैंडल जलाया जाता है,
ईसाई धर्म के लोगो की मान्यताओ के अनुसार यीशु ने लोगो की भलाई के लिए अपने प्राण त्याग दिए थे, इसलिए इस शोक दिवस को “गुड” का नाम दिया गया है।










