गिरिडीह शहर मे पहली बार आगामी 24 अप्रैल को बड़ा चौक स्थित होटल थ रॉयल्स में मेकअप आर्टिस्ट सेमिनार सह मास्टर क्लासेज का आयोजन किया जा रहा है।इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और लंदन कॉलेज ऑफ मेकअप दुबई व अनुराग मेकअप मंत्रा मुंबई से प्रशिक्षित मेकअप आर्टिस्ट हरजीत कौर शरीक हो रही है। साथ ही सेमिनार में कोलकाता से दो विख्यात मोडल भी शामिल होकर प्रतिभागियों को कई नई टिप्स देंगी। बताया कि सेमिनार के समापन में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।










