हिरोडीह के सिकदारडीह में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में 2 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सोमवार को सदर अस्पताल लाया गया।बताया गया कि सिकदारडीह में धनेश्वर वर्मा व सुधीर वर्मा को इनके पड़ोसियों ने मारपीट कर घायल कर दिया।घायल दोनों पिता पुत्र है।बताया गया कि महज आधा कट्ठा जमीन को लेकर पड़ोसियों से इनका विवाद चल रहा था। इसी बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले चिंतामणि वर्मा पवन वर्मा विनोद वर्मा सरयू वर्मा आदि कुदाल, गैता व पत्थरबाजी कर इन्हे घायल कर दिया।घटना को लेकर हीरोडीह थाने में आवेदन दिया गया है।फिलहाल दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।










