गिरिडीह में बिजली विभाग की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है।विभाग अपने कर्मियों को बिना सेफ्टी उपकरण के पोल पर चढ़ा दे रहा है। सोमवार को टावर चौक के समीप यह दृश्य दिखा।हालांकि पूछे जाने पर विभाग के पदाधिकारी अपनी गलती मानने को तैयार नहीं है।ईनका कहना है कि सेफ्टी उपकरण के साथ ही कर्मियों से काम करवाया जाता है। जबकि कैमरे में कैद दृश्य इनकी बातों को झुठलाने के लिए काफी है। इधर गिरिडीह के आम नागरिकों का कहना है कि बिजली विभाग बेहद लापरवाह है और इन दिनों लगातार बिजली की कटौती भी कर रहा है। रविवार शाम से सोमवार दोपहर तक शहर की बिजली गुल रही है। लेकिन इसे देखने वाला कोई नहीं है।यहां जनप्रतिनिधि भी इस पर मौन साधे हुए हैं। लोगों की समस्याओं के बाबत जब हमने बिजली विभाग के जेई से बात की तो वह इस बात को भी मानने से इनकार करते रहे कि शहर में बिजली नहीं है। कुल मिलाकर बिजली विभाग ना सिर्फ लापरवाह है बल्कि निरंकुश भी है ।जिस पर किसी की लगाम नहीं है।