स्टेशन रोड में द रियल फिटनेस सेंटर का विधिवत उद्घाटन इनरव्हील सनशाइन क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम प्रकाश सहाय के द्वारा फीता काटकर किया गया। जानकारी दी गई कि सेंटर में बुधवार से डांस स्टूडियो की संचालक शरवानी घोष द्वारा महिलाओं और लड़कियों को फिटनेस के गुर बताए जा रहे हैं। मुख्य अतिथि श्रीमती सहाय ने बताया कि फिटनेस सेंटर के द्वारा महिलाओं को चुस्त और दुरुस्त रखने का काफी सराहनीय पहल है। कई तरह के डांस स्टेप के द्वारा महिलाओं को फिट रहने के साथ साथ मोटापा, और कई तरह की बीमारियों से बचाने में इस तरह का सेंटर काफी मददगार होता है। उन्होंने कहा कि सेंटर के संचालक शरवानी घोष में काफी जज़्बा ओर शक्ति है जो काफी ऊंचाइयों तक पहुंचेगी। श्रीमती सहाय ने शेरवानी घोष को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इन्होंने अपने मेहनत के बलबूते गिरिडीह जैसे छोटे शहरों में फिटनेस सेन्टर का शुरुआत की। जिसमें डांस के साथ साथ हेल्थ का भी ख्याल रखा जाएगा। इधर संचालिका शरवानी घोष ने कहां की महिलाओं और लड़कियों को फिट रखने के उद्देश्य से इस सेंटर का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि सेंटर में कार्डियो, कोर, एक्सरसाइज, जुंबा डांस सहित मेडिटेशन से संबंधित सभी तरह के डांस स्टेप सिखाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हेल्थ को काबू में रखने के लिए अलग-अलग प्रकार का भी डांस सिखाया जाएगा। इसके साथ साथ शुगर, ब्लड प्रेशर, मोटापा सहित कई तरह की बीमारियों का डांस के साथ निजात दिलाया जाएगा।मौके पर मौके पर अनूप कुमार,अनुज कुमार खेतकी ,स्मृति आनंद, रितु ,पूजा ,पूनम ,श्वेता सहित कई लोग मौजूद थे।










