यूपी एटीएस की टीम ने सोमवार को राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल गावां थाना क्षेत्र के पटना के एक युवक को यूपी के सहारनपुर जनपद के देवबंद से गिरफ्तार किया था। मिली जानकारी के पटना निवासी 20 वर्षीय इनामुल हक उर्फ इनाम इम्तियाज़ पिता इम्तियाज मियां है।
इनामुल के पिता इम्तियाज ने कहा की मेरा बेटे को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फंसाया है। मेरा बेटा बेकसूर और निर्दोष है। पुत्र के पकड़े जाने से पूरा परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
इनामुल की मां फिरोजा खातून ने बताई की मेरा पांच पुत्र और एक पुत्री है और इनामुल तीन भाई के बाद है और अभी वह गोलबंद में रह कर पढ़ाई कर रहा था। उसका प्राथमिक पढ़ाई गावां के पटना मध्य विद्यालय से पढ़ाई करने के बाद तीन साल तक काजीमघा जमुआ में उर्दू से पढ़ाई करने के बाद यूपी चला गया था और वह गोलबंद में रह कर पढ़ाई कर रहा था। कहा मेरा तीन पुत्र बाहर में होटल में काम करते हैं और इनामुल के पढ़ाई के लिए प्रत्येक महीना दो हजार रूपए उसे भेज रही थी।
कल रात हमलोग न्यूज में इस प्रकार की खबर देखी हूं। गावां पुलिस रात को आई थी और उसके कुछ कागजात अपने साथ लेकर चली गई है। उन्होंने प्रशासन से उचित जांच करने मांग की है कहा की मेरा बेटा बेकसूर है।
