बरगंडा स्थित साई मंदिर में रविवार को 26वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। शनिवार को इस की तैयारी जोर शोर से चल रही है।बताया गया कि रविवार संध्या 5 बजे से यह समारोह बाबा के पालकी भ्रमण से शुरू होगा ।वहीं सोमवार को पूजा पाठ,संध्या में साई भजन एवं प्रसाद वितरण तथा मंगलवार की दोपहर से भंडारे का कार्यक्रम है। जिसमें शहर के सभी सांई भक्त आमंत्रित हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के सुजीत निफुलम, मंदिर के पुजारी समेत अन्य कई साई भक्त लगे हुए हैं।










