बिरनी प्रखंड के तुलाडीह में 9 साल पहले बनना शुरू हुआ उत्पादन प्रशिक्षण भवन अब तक अधूरा पड़ा है।बताया गया की तुलाड़ीह के ग्रामीणों द्वारा इस जमीन को दान दिया गया था ताकि क्षेत्र का विकास हो और प्रशिक्षण भवन के निर्माण से महिलाओं को रोजगार मिल सके लेकिन उनका यह सपना,सपना ही रह गया।हालांकि अब ग्रामीण इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे है।