हाथी द्वारा मारे गए महिला के पुत्र को वन विभाग द्वारा 4 लाख का मुआवजा दिया गया।
विगत साल में बजटों पंचायत के महिला ललित देवी की मृत्य हाथी कुचलने से हो गयी थी। आज मृतक महिला के पुत्र सचिन कुमार वर्मा को मुआवजा के रूप में 4 लाख का चेक वन विभाग द्वारा माननीय विधायक सरफ़राज़ अहमद के गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया। कार्यक्रम में गिरीडीह प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी एस के रवि प्रभारी वनपाल मनीष राय , सुमित सिंह सुरुचि कुमारी उपस्थित थे।










