ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित होने के बाद पिछले 4 साल से मायके में रह रही महिला सजीदा प्रवीण ने बुधवार को नगर थाने में आवेदन देकर अपने पति को गिरफ्तार करने की मांग की। महिला ने कहा कि शादी के बाद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।जिसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी लेकिन पति ने बीते 4 साल में एक बार भी उसकी सुध नहीं ली।महिला ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।