मारवाड़ी युवा मंच ने किया पौधारोपण,पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प।।। विश्व पर्यावरण दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच गिरिडीह द्वारा स्थानीय श्री महावीर कुटिया मन्दिर में 101 वृक्षरोपण किया गया।जिसमें मुख्य रूप से नीम, बरगद, बेल, पीपल आदि ऑक्सिजन से भरपूर वृक्ष लगाए गए।
कोरोना काल मे भी युवाओं ने वृक्षरोपण की महत्ता को समझते हुए वृक्षारोपण में अपनी सहभागिता दी। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से आशीष जालान, सौरभ जालान, सतीश केडिया, मिठू खण्डेलवाल, शशांक खण्डेलवाल, रोहित रुंगटा, विकास जालान, अमित जालान, आकाश अग्रवाल, सन्दीप केडिया, रवि केडिया, अध्यक्ष नीलकमल भरतिया, धुर्व सोंथालिया, दिनेश खेतान, राकेश मोदी, मुकेश जालान, संजय भुदोलिया ने अहम भूमिका निभाई। मंच ने पूरे शहर में आह्वाहन किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग वृक्षारोपण करें व पर्यावरण को शुद्ध करें।