गांडेय थाना क्षेत्र के बेलातांड के कारीपहरी गांव में जमीन विवाद को लेकर भाई और बहन के परिवारों के बीच मारपीट हो गई।मारपीट में चार लोग घायल हो गए जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।इस बाबत घायल महिला ने बताया की उसके भाइयों द्वारा पैतृक संपत्ति में जमीन नही देने को लेकर अकसर झगड़ा झंझट होता रहता है।