गांवा प्रखंड में अवैध रूप से संचालित आरामिल को वनविभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने ध्वस्त किया। इस दौरान मील कैंपस में अवैध रूप से रखे लकड़ियों के अलावे लकड़ी चीरने वाला मशीन व अन्य उपकरणों को जब्त भी किया गया। बताया गया कि बाकी बचे आरा मीलों को भी जल्द ही ध्वस्त किया जाएगा।