रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां प्रखंड स्थित पटना-पिहरा मुख्य पथ पर घाघरा नदी पर तेज बारिश से बना डायवर्सन टूटने की सूचना पर शुक्रवार को जिला परिषद् सदस्य इमरान अंसारी भी पिहरा घाघरा नदी पहुंचे और टूटे हुए डायवर्सन का जायजा लिया। कहा कि गत आठ माह के बीच उक्त डायवर्सन अभीतक पांच बार टूट कर बह चुका है। जिससे आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सड़क निर्माण करा रही एमएंडएस कंपनी और वन विभाग पर भी कई आरोप लगाए। कहा कि विगत दो वर्षों से वन विभाग द्वारा भीखी घाटी का अभीतक एनओसी भी नहीं मिला है। जिससे सड़क निर्माण कार्य को पूर्णरूप दिया जा सके। कहा कि संवेदक द्वरा गुणवत्तापूर्ण डायवर्सन भी नहीं बनाया जाता है। जिससे बार-बार डायवर्सन हल्की बारिश में भी टूट जाता है।