रिपोर्ट:- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के पियरकोली में बुधवार की दोपहर परिवारिक विवाद में एक युवक ने गुस्से में आकर अपने ही ग्लेमर बाइक में माचिस मार कर आग लगा दिया, जिससे बाइक पूरी तरह से जल कर राख हो गया।
इस बाबत गावां पंचायत के पियरकोली निवासी संजय कुमार चौधरी पिता स्व प्रकाश चौधरी ने बताया की विगत तीन महीना पूर्व मेरा शादी जबरजस्ती कर दिया गया है। उसके बाद मंगलवार की रात ससुरारल में साला सब मेरे साथ बहुत मारपीट किया है और जान से मारने का धमकी भी दिया है। कहा कि मेरा कोई स्वजन नहीं है इसलिए ससुराल में सब मारपीट किया है। ससुराल से जो कुछ मिला है, हम सब में आग लगा देंगे, अभी बाइक में लगाए हैं उसके बाद पूरा घर को आग लगा देंगे। मेरा कोई नहीं है, बच कर क्या करेंगे। हालांकि युवक ने शराब भी पी रखा था। बाद में सूचना पर मौके पर पहुंची गावां पुलिस ने उक्त युवक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।

