गांवां प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय यादव सेना गांवां प्रखण्ड कमिटी द्वारा जिला स्तरीय यदुवंशी होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री कृष्ण पूजन के बाद अतिथियों के स्वागत के साथ किया गया l
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि धरवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव, राष्ट्रीय यादव सेना की कार्यकारी अध्यक्ष शोभा यादव,सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव,युवा प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा यादव उपस्थित हुए l सभी ने उपस्थित लोगों को हर्षोल्लास के साथ होली मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि होली यादवों की परंपरा रही है,हर्षोल्लास के साथ होली मनायें l इस कार्यक्रम में पूरे जिले के लोगों ने भाग लिया और सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दिया l कार्यक्रम में ऑर्केस्ट्रा ग्रुप के गायकों ने होली गीत गाकर लोगों को झुमाने पर मजबूर कर दिया l लोग जमकर नाचे और गाये l एक से एक बढ़कर होली गीत पर लोग झूमते हुए एक दूसरे को गले लगाकर होली की मुबारकबाद दिए l वही वक्ताओं ने एक स्वर में गांवां में यादव भवन बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि अगले होली तक गांवां में यादव भवन का निर्माण किया जाएगा l
मौके पर गिरिडीह जिला कमेटी के तमाम पदाधिकारी व सदस्य,गांवां, तीसरी, देवरी,धनवार, जमुआ,गिरिडीह, बिरनी प्रखंड कमेटी के सभी पदाधिकारी और आम व खास यदुवंशी लोगों ने सैकड़ों की संख्या में भाग लिया l










