धनबाद (कतरास) : ईस्ट बसुरिया फुटबॉल मैदान के निकट बीसीकेयु कार्यालय में असंगठित मजदूरों की एक बैठक दुलाल बाउरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन भोला चौहान ने किया। बैठक में मुख्य रूप से मायुमो के जिला अध्यक्ष पवन महतो उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए पवन महतो ने कहा कि ईस्ट बसुरिया की धरती शहीदों की धरती है। यहां हमेशा से मजदूर माफिया संस्कृति के लोगों के साथ लड़ते आए हैं। इस क्षेत्र का असंगठित मजदूर एकजुट है और प्रबंधन के साथ दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है। यदि आने वाले आउटसोर्सिंग कंपनी में 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया तो कंपनी चलने नहीं दिया जाएगा। साथ ही कोयला में भी 75% असंगठित मजदूरों को हैंड-लोडिंग का कार्य देना होगा। तभी स्थायी रूप से कंपनी का कार्य सुचारू रूप से चलने दिया जाएगा अन्यथा गाड़ी का चक्का हिलने नहीं दिया जाएगा। प्रबंधन शुरू से ही असंगठित मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार करते आए हैं। अब प्रबंधन की हठधर्मिता एवं मनमानी चलने नहीं दी जाएगी।
बैठक में मुख्य रूप से नंद किशोर भुईया, कमल बाउरी,दीनानाथ पासवान, शंकर दास, मेघलाल साव,तनु बाउरी, प्रदीप बाउरी ,मानिक कालिंदी, नरेश बाउरी ,मुनिया देवी, कोनिया देवी, गुलाबो देवी, बरती कामीन,कारी कामीन, सोनिया कामीन,मदन भुईया, बिरजू भुईया, तेतरी कामीन,लाखों भुईयां आदि शामिल थे।
	    	
                                







                

