भारत ज्ञान विज्ञान समिति के जनरल सेक्रेटरी विश्वनाथ सिंह ने शनिवार को हुट्टीबाजार अंबेडकर भवन में प्रेस वार्ता कर झारखंड में तमाम विद्यालयों को खोलने की वकालत की।इस दौरान इन्होंने कहा कि जब राज्य में रेल,बस,बाजार आदि सभी खुले है तो ऐसी स्थिति में बच्चों की शिक्षा की मंदिर भी खोल देनी चाहिए।













