बस स्टैंड के आस पास के इलाकों को पानी की समस्या को देखते हुवे वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शिवम आजाद नें गुरुवार को पानी के टैंकर की व्यस्था की।असल में पानी की किल्लत को लेकर भाकपा माले ने एक सप्ताह पहले शिवम आजाद से बात की थी।जिसके बाद, शिवम आज़ाद ने नगरनिगम से पानी का टैंकर दिलवाया और तत्काल ठोस उपाय की बात कहीं।
इधर इस बाबत माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी ने कहा कि नगरनिगम के सभी वार्डों में पेयजल की दिक्कत हो रहा है,चुकि वार्ड 18 के प्रतिनिधि शिवम आजाद नगरनिगम से बात करने पर यह निचोड आया कि शहर के 36 वार्ड में पानी की समस्या है।
माले के सदस्य लगभग सभी वार्ड में घूमेंगे और समस्याओं को चिन्हित कर उसके निराकरण की दिशा में प्रयाश करेंगे।










