गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड क्षेत्र के बाराय गांव में वन विभाग के अधिकारियों ने आज बड़ी कार्रवाई की है। भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में वन भूमि अतिक्रमण मुक्त कराया गया। जंगल की जमीन पर बन रहे पीएम आवास घर को तोड़ा इसके अलावा निर्माणाधीन दीवार को भी ध्वस्त कर दिया। रेंजर एसके रवि की अगुवाई में अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। रेंजर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि वन भूमि पर पीएम आवास बनाया जा रहा है इसके अलावा जमीन पर कब्जा करने के नियत से बाउंड्री भी दिया जा रहा है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर सुरक्षा बलों के साथ पहुंचकर दीवार तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। आगे उन्होंने यह भी बताया कि इस तरह के कई मामले अभी कोर्ट में भी लंबित हैं। हालांकि किसी भी सूरत में वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा। वहीं पीड़ित भीम मंडल का कहना है कि हम लोग शुरुआत से ही यहीं पर रहते आ रहे हैं। निहायती गरीब आदमी हैं। मजदूर हैं। अगर हम लोगों को यहां से बेदखल कर दिया जाएगा तो फिर बेघर हो जाएंगे। हम लोग यहां पहले से रह रहे थे उसके बाद पीएम आवास मिला तो पुराने घर को छोड़कर उसी में मरम्मत का कार्य किया जा रहा था और अचानक आज बिना नोटिस के मेरे घर को ध्वस्त कर दिया है। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि हमारी मदद करें और हमेम न्याय सुनिश्चित करें।










