बरगंडा के उसरी नदी पर बना पुल काफी जर्जर हो चुका है।शनिवार को दूसरे दिन में यहाँ यातायात अवरुद्ध करने का कार्य जारी रहा।बताया गया कि इस पुल का पिलर पानी की तेज बहाव में कमज़ोर हो गया है। इसलिए इस पुल को आम नागरिकों के बंद कर दिया गया।
यातायात इंस्पेक्टर प्रेम रंजन उरांव दल बल के साथ पुराने उसरी पुल पर डटे रहे।इस बाबत ईन्होंने कहा कि यह पुल काफी जर्जर हो चुका है, कोई बड़ी दुर्घटना कभी भी इस पुल पर हो सकती है इसलिए इस पुल को पथ निर्माण विभाग द्वारा बन्द किया जा रहा है।
बताया गया कि हर दिन इस जर्जर पुल से हज़ारो लोग पार होते है। स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी इसी पुल से आना जाना करते है। यहाँ तक कि इस पुल से सिरसिया ब्लॉक में भी अपने काम से लोग आना जाना करते हैं। जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ है।