गिरिडीह ब्लॉक सभागार में बुधवार को प्रमुख और उपप्रमुख का चुनाव सम्पन्न कराया गया।यहां सदर एसडीएम विशालदीप खलको, सीओ रवि भूषण प्रसाद, बीडीओ दिलीप कुमार महतो की मौजूदगी में शांति तरीके से प्रमुख व उप प्रमुख चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान सदर प्रखंड से प्रमुख पद के लिए पूनम देवी दुबारा निर्विरोध रूप से अपनी दावेदारी पेश करते हुए जीत हासिल की। वहीं उप प्रमुख पद पर कुमार सौरव ने जीत हासिल किया। दोनों नवनिर्वाचितो को सदर एसडीएम द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। मालूम हो कि इससे पूर्व पूनम देवी प्रमुख पद पर रह चुकी है। पूनम देवी के दुबारा प्रमुख बनने से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल छा गया। प्रमुख की घोषणा होते ही समर्थकों ने पूनम देवी को फूल माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर खुशियां जाहिर की। पंचायत चुनाव में जीत हासिल करने के बाद प्रमुख उम्मीदवार के तौर पर पूनम देवी का नाम सामने आया। जिसके बाद निर्विरोध रूप से उन्होंने जीत अर्जित की। इस बाबत नवनिर्वाचित प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि जनता के भरोसे पर हमेशा खरा उतरने का काम करूंगी। पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों को और बेहतर ढंग से आगे बढ़ाने का काम करेगी। साथ ही क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा हर संभव प्रयास रहेगा।इधर इस बाबत उप प्रमुख कुमार सौरभ ने बताया कि इनका प्रयास रहेगा की मूलभूत सुविधाओं को हर संभव लोगों तक पहुंचाया जाएं। विकास से संबंधित सभी कार्यों को धरातल पर उतार कर जनता तक पहुंचाने का ये काम करेंगे।











