केन्द्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी तथा जमुआ विधायक केदार हाजरा शनिवार को बरगंडा पहुचें और यूक्रेन से लौटी छात्रा से मुलाकात की।बताया गया कि गिरिडीह की छात्रा अमिषा कश्यप जो यूक्रेन में मेडिकल की पढाई कर रही थी और रूस तथा यूक्रेन के बीच छिडी लडाई के बाद पिछले 20 फरवरी को वापस आई है।उसके घर जाकर इन्होंने उससे मुलाकात की ओर उसका हाल चाल जाना।बताया गया कि भारत सरकार द्वारा वहां फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में इससे जानकारी ली गई।इस दौरान अमिषा ने विस्तार से बताया कि किस तरह भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय इम्बेसी एक एक छात्र को विभिन्न माध्यमों से हर पल की जानकारी दे रही है और लोगों को यूक्रेन से पडोसी देशों में लाकर वहां से विशेष विमान से हिंदुस्तान ला रही है।छात्रा अमिषा तथा उसके माता पिता ने इसके लिए मा. प्रधानमंत्री और भारत सरकार की तारीफ की और आभार भी व्यक्त किया।मुलाकात के अवसर पर जिलाध्क्ष महादेव दुबे,महामंत्री,सुभाष सिंहा,महामंत्री संदीप डंगाइच,सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, उपाध्यक्ष संजय सिंह,मीडिया प्रभारी मोतीलाल उपाध्याय,मंत्री नवीन सिंहा,भाजपा नेता कामेश्वर पासवान ,सुरेश मंडल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।










