देवघर से घूमने आए दो युवक रविवार को वॉटरफॉल में डूब गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। काफी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। बताया गया कि ये लोग अपने अन्य साथियों के साथ यहां पिकनिक मनाने आए थे। इस दौरान नहाने के क्रम में दो युवक वॉटरफॉल के गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जिससे दोनों की मौत हो गई।मृतको में से एक की पहचान पवन कुमार सिंह के रूप में की गई। वहीं दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है।