जमुआ,देवघर मुख्य मार्ग पर चतरो मंगलहाट के पास दो बाइक आपस में टकराव हो गई।जिसमे दोनों बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गए।एक बाइक चालक की पहचान तिवारीदीह गांव के प्रकाश मोहरी के रूप में हुई वही दूसरा चालक चकाई थाना क्षेत्र के घुटिया गांव के निवासी के रूप में पहचान किया गया।इसका नाम नहीं पता चल पाया।दोनों को बेहोशी की हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी ले जाया गया।