रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां थाना क्षेत्र के खिरोडीह और माल्डा में बुधवार की सुबह एक पागल कुत्ता ने एक बच्ची समेत दो लोगों को काट कर जख्मी कर दिया।
बताया जाता है की गावां थाना क्षेत्र के खिरोडीह निवासी पंकज कुमार 24 वर्ष पिता अरुण प्रसाद यादव और माल्डा निवासी चांद कुमारी उम्र 9 वर्ष पिता अजय डोम को एक पागल कुत्ता ने अचानक काट कर जख्मी कर दिया। दोनों घायलों को परिजनों ने गावां सीएचसी लेकर आए जहां पर अंटीरैबिज इंजेक्शन लगा कर घर भेज दिया गया।












