रिपोर्ट :- विकास सिन्हा
गावां सीएचसी में बुधवार को फाइलेरिया उन्नमूलन को लेकर सहिया, सेविका व पोषण सखी को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें मुख्य रूप से एमटीएस मो कमर उपस्थित थे। प्रशिक्षण में आगामी 23 अगस्त से 27 अगस्त तक बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली का खुराक खिलाने को लेकर प्रशिक्षित किया गया। वहीं इसको लेकर क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने का भी सहिया सेविका को निर्देश दिया गया। एमटीएस मो कमर ने कहा कि 23 से 27 अगस्त तक फाइलेरिया उन्नमूलन को लेकर विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें तीन दिन बूथ स्तर पर और दो दिन डोर टू डोर गांवों में जाकर सहिया द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल व डीइसी का गोली खिलाया जायेगा। प्रशिक्षण के बाद सेविका, सहिया व पोषण सखी के बीच एल्बेंडाजोल एवं डीइसी का दवा भी वितरित किया गया। इसके अलावा सेविकाओं ने पांच वर्ष से फाइलेरिया उन्नमूलन को लेकर बाकी प्रोत्साहन राशि भुगतान के भी मांग की।
मौके पर पर्यवेक्षिका अनिता यादव, बिटीटी उषा देवी, संजू देवी, सुनीता देवी, रूबी देवी, उषा देवी, पूजा कुमारी, कुंती देवी, अन्नू देवी, नुसरत परवीन, सरिता सोनी, खुशबू कुमारी समेत कई उपस्थित थीं।












