नागरिक विकास मंच ने डीसी ऑफिस पहुंचकर उसरी नदी के अस्तित्व को बचाने के लिए के 6 बिंदुओं पर एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा।बताया गया उसरी नदी की स्वच्छता एवं इसके अस्तित्व को बरकरार रखने और विकास संबंधी 6 सूत्री मांग पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की गई है।