इन दिनों धनवार विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी व गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप में भाजपा नेता द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया का तीसरी झामुमो प्रखंड अध्यक्ष जय नारायण यादव ने पूर्णजोर विरोध करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है| उन्होने कहा कि इन दोनों के बीच चल रहे वाद विवाद में भाजपा नेता का सामने आकर अपने प्रतिक्रिया देने को लेकर उनके मन में नराजीगी है और इसकी वे कड़ी निंदा करते हैं |उन्होने कहा कि बबूलाल जी धनवार के विधायक है ओर सुदिव्य कुमार सोनू जी गिरिडीह विधायक हैं और सुदिव्य कुमार सोनू की लोकप्रियता के कारण वे बबूलाल जी से लड़ाई लड़े थे और आगे बढ़ गए थे| ऐसे में उस विधायक के सामने एक निचले स्तर का नेता आकर अपनी प्रतिक्रिया दे ये बिल्कुल उनके बर्दास्त के बाहर है|
साथ ही उन्होने कहा कि अगर भाजपा मे दम है तो पुरण मुर्मू लोग का जो खातियानी जमीन है जिसने आवेदन भी दिया था मगर उसे डरा धमका कर चुप करवा दिया गया उसे भाजपा के लोग बाबूलाल जी को कह कर उसका हक दिलवाये तब वो मानेंगे कि भाजपा गरीब लोगों की पार्टी है| लेकिन ये तो होगा ही नहीं क्यूँकि उन्हे पता है कि ये सिर्फ माफियाओ की पार्टी बन कर रह गई है|