रिपोर्ट – आनन्द बरनवाल
तीसरी, गिरिडीह
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा सात बालिकाओं के बीच साइकिल वितरण।
*तिसरी।* भौगोलिक रूप से चुनौती पूर्ण क्षेत्र के मेधावी बच्चियों को शिक्षा जारी रखने हेतु प्रोत्साहन के लिए साईकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन तिसरी स्थित बी.आर. सी.परिसर में किया गया। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदधिकारी, प्रखण्ड प्रमुख ,अंचल अधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदधिकारी,निदेशक कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन एवं ग्राम पंचायतों के मुखिया की मौजूदगी में 7 बच्चियों के बीच साईकिल का वितरण किया गया।
सुदूरवर्ती बाल मित्र ग्रामों की ये ऐसी बालिकाएं हैं जिन्हें कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की टीम द्वारा बाल श्रम एवं बाल व्यापार से मुक्त करवाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया गया।
इन बालिकाओं के घर से मध्य विद्यालय एवं उच्च विद्यालयों की दूरी 5 से 7 किलोमीटर है। साइकिल मिल जाने से ये बालिकाएं आसानी से विद्यालय जाकर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगी।
प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति ने कहा कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन की टीम जिस तरह से सुदूरवर्ती गांवों में बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षा को लेकर काम कर रही है,यह कदम सराहनीय है।
बाल श्रम मुक्त समाज बनाने की दिशा में संगठन का काम सराहनीय है।
कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के निदेशक ओमप्रकाश पाल ने अपने संबोधन में कहा कि बाल श्रम मुक्त समाज तभी बन पाएगा जब सरकार के साथ – साथ जनप्रतिनिधि एवं समाज के लोग जिम्मेदारी के साथ संयुक्त रुप से काम करेंगे।
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी जी दुनियां भर के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान चाहते हैं ,यह तभी सम्भव हो पायेगा जब बाल श्रम मुक्त समाज बनाने की दिशा में हर व्यक्ति ईमानदारी एवं निष्ठा के साथ काम करेगा।
अंचल अधिकारी असीम बाड़ा ने कहा कि तिसरी प्रखंड में बाल दुर्व्यापार को रोकने में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के लोग बहुत ही महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं,सत्यार्थी फाउंडेशन की वजह से सुदूरवर्ती गांवों में बाल श्रम,बाल विवाह एवं बाल व्यापार के प्रति लोगों में जागरूकता आई है।
बाल मित्र ग्राम निमा,गड़कुरा, सठनाल,हरहड़ा की बालिका सुनीता मरांडी, भवानी कुमारी, देवंती कुमारी, सगुफ्ता प्रवीण, पूजा कुमारी, उर्मिला हांसदा और सुनीता मराण्डी ने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन को धन्यवाद कहते हुए कहा कि अब हम लोग नियमित स्कूल जाएंगे।
कार्यक्रम का संचालन सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी एवं धन्यवाद ज्ञापन सुरेन्द्र पंडित के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मो.जमालुद्दीन, सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, जिला परिषद सदस्य राम कुमार राउत ,तिसरी मुखिया प्रतिनिधि इब्राहिम अंसारी,
मन्साडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एनासिस हेम्ब्रम, खटपोक मुखिया प्रतिनिधि सहदेव यादव, बाल पंचायत प्रतिनिधि पूजा कुमारी,बाल अधिकार कार्यकर्ता सुरेन्द्र पंडित,सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी,उदय राय,राजेश सिंह,संदीप नयन,भरत पाठक, छोटेलाल पांडेय, तरुण स्वर्णकार,शांति सोरेन,इंकज कुमार,जीवाधर पंडित, पिन्टू पाठक,रामू हेम्ब्रम, सहित दो सौ से ज्यादा लोगों की सक्रिय भागीदारी रही।












