बड़ा चौक स्थित जैन मंदिर के सामने रोटरी गिरिडीह के द्वारा रोटरी प्यार बांटते चलो की दूसरी शाखा का उद्घाटन उपमहापौर प्रकाश सेठ के द्वार खाने का पैकेट बांट कर किया गया।शिविर के पहले दिन का खाना मनोज जालान के तरफ से लोगों के बीच निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।