मक़तपुर में सोमवार शाम को मोंगिया स्टील के चेयरमेन डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया एवं डायरेक्टर त्रिलोचन कौर द्वारा The Fusion Studio का विधिवत उद्घाटन संयुक्त रूप से फिता काटकर किया। मौके पर उपस्थित The Fusion Studio की संस्थापक सर्वाणि और studio के सारे students और studio के members भी उपस्थित थे।
उद्घाटन समारोह में डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि इस प्रकार के प्रयास निश्चित रूप से शहर के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक शुरुवात है जिससे गिरिडीह जैसे शहर में एक नया अध्याय जुड़ेगा।
कार्यक्रम की शुरुवात गणेश वंदना से की गई, उसके बाद centres के सभी students ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बताया गया की इस centre के trainer Sarwani ghosh और Anup kumar है और Sarwani ghosh के the fusion studio का यह तीसरा branch है। जहाँ Indian, western, जैसे hip-hop, bharat natyam dance के साथ-साथ fitness की भी classes करवाई जाएगी। यहाँ fitness classes में सभी महिलाओ ने अपना weight loss और gain भी किया है










