तिसरी अंचल में भूमाफिया का बोलबाला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व बरमसिया में 91 एकड़ का क्षेत्र जंगल में दर्ज है जिसका खाता नंबर 1 प्लॉट नंबर 58 टोटल रकबा 115 एकड़ जिसमें 90 एकड़ जंगल क्षेत्र है भूमाफिया द्वारा दर्जनों एकड़ जमीन प्लॉटिंग करके बेचा जा रहा है जिसकी सूचना वन विभाग को मिलने पर वन कर्मी द्वारा स्थल निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान दयालु दूरी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसमें दयालु तुरी ने स्वीकार किया कि मेरे अलावा तीसरी के राजकुमार शर्मा समेत और भी कई लोग शामिल हैं जो प्लॉटिंग करके बेचा जा रहा है इसके बावजूद विभाग द्वारा किसी पर भी प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया अब घूमती पंचायत के मौजा कटकोको टोला डुगुडीह मैं कुछ भूमाफिया द्वारा रात के अंधेरे में ट्रैक्टर चला कर दर्जनों पेड़ पौधों को नष्ट कर दिया गया और सुबह होते ही 20 से 25 की संख्या में मजदूर लगाकर धान रोपने किया जाने लगा
विभागीय द्वारा कार्यवाही नहीं होने पर भूमाफिया का मनोबल बढ़ता जा रहा है विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत तिसरी थाना में आवेदन देकर किया है अगर विभाग का यही रवैया रहा तो जंगल उजड़ने में ज्यादा देर नहीं लगेगा