गावां में पंचायत चुनाव के कारण स्वास्थ्य मेला स्थगित
प्रतिनिधि गावां
गावां प्रखंड मुख्यालय में 20 अप्रैल को लगने वाला स्वास्थ्य मेला पंचायत चुनाव को लेकर फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार के अपर सचिव आलोक त्रिवेदी ने सभी जिल़ों के उपायुक्तों को पत्र जारी कर निर्देश दिया है। पत्र के माध्यम से कहा गया है कि पंचायत चुनावों की घोषणा के साथ ही झारखंड में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। जिसके कारण इस मेले में भीड़ इकट्ठा होने के कारण आचार संहिता का उल्लंघन होना प्रतीत हो रहा था। इसलिए तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्य मेला संबंधित आदेश को निरस्त किया जाता है। चुनाव के उपरांत स्वास्थ्य मेला का आयोजन को लेकर विचार किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चन्द्रमोहन प्रसाद ने दी।










