नवादा जिला के राजौली की एक युवती सोमवार रात सिरसिया बघरा रोड के स्वाधार गृह से भाग गई थी।मंगलवार को युवती को अधनिचुवा गांव से बरामद किया गया।बताया गया कि गरीबी की वजह से युवती को इसके चाचा नें देवरी थाना के मानकडीहा गांव में इससे काफी अधिक उम्र के व्यक्ति से ब्याह दिया था। बताया गया कि युवती अपने ससुराल से भाग भी गई थी।जिसके बाद गांव वालों ने इसे महिला थाने के सुपुर्द कर दिया था। बाद में महिला थाना के द्वारा इसे स्वाधार गृह भेजा गया। जहां से सोमवार रात को फिर यह फरार हो गई। हालांकि मंगलवार की सुबह इसके बरामदगी के सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद गिरिडीह महिला थाना पुलिस और बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को कब्जे में लेकर उसे पुनः स्वाधार गृह पहुंचा दिया।










