पूर्व मेयर सुनील पासवान गुरुवार को निगम क्षेत्र के पंडाबाद में जनसमस्याओं के अवलोकन को लेकर भ्रमण पर थे।इनके साथ भाजपा नगर अध्यक्ष अमित पासवान नें भी पंडाबाद क्षेत्र का भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान यहां के स्थानीय लोगों ने यहां की सबसे बड़ी समस्या पेयजल को बताते हुवे इस समस्या पर इनसे चर्चा की। साथ ही साथ पीसीसी रोड, नाली निर्माण और छठ घाट की समस्या से भी इन्हें अवगत करवाया।इस दौरान सुनील पासवान ने कहा की पीएचडी विभाग से बात करके यहां पर जल से समस्याओं को दूर किया जाएगा।साथ ही नगर निगम के बोर्ड में अन्य योजनाओं को पारित कर इसको अभिलंब कराने की प्रक्रिया में तेजी लाई लाने का प्रयास होगा।कहा कि प्रधानमंत्री आवास की अंतिम किस्त बाकी है।जिनका सारा कार्य पुर्ण हो चुका है, फोटो भी सम्मिलित है। ऐसे लोगों को जल्द से जल्द भुगतान कराने का प्रयास करेंगे।इस मौके पर राजू पासवान, शैलेंद्र रजक, रंजन कुमार ,गुड़िया देवी ,सविता देवी आदि लोग उपस्थित थे










