मंगरोडीह पंचायत में सुकन्या लछ्मी जन सहयोग फॉउंडेक्शन के द्वारा गुरुवार को निःशुल्क दंत जांच शिविर लगाया गया।यहां डॉ श्यामा कान्त के द्वारा 70 मरीजो को देखा गया। सात ही बच्चों को टूथ पेस्ट और ब्रस दिया गया।मौके पर सभी को दाँत की सफाई के बारे में भी बताया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिल मिश्रा, शिल्पा कुमारी, प्रिया पंडित, सुभाष यादव, महावीर वर्मा,एवम संस्था के अन्य लोग लगे हुवे थे।