भाकपा माले की ओर से गुरुवार को डीसी ऑफिस में तीन आवेदन दिया गया और जन मुद्दों पर आवाज उठाई गई।बताया गया कि माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा,माले नेता उज्ज्वल साव व मनोज कुमार ने एक साथ गिरिडीह उपायुक्त को तीन अलग- अलग समस्याओं को लेकर आवेदन दिया है।*
बताया गया कि शहर के 36 वार्ड में पेयजल की समस्या है हरेक साल सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है।सुबह पानी मिलता है तो शाम नहीं और शाम मिलता है तो सुबह नहीं।जिससे आम लोगो को काफी परेशान है।इधर अम्बेडकर चौक में किसान मंच लगातार रजिस्टर्ड 2 और खतियान के लिए किसानों को लेकर दिन रात आंदोलन में है। लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।और तीसरा मुद्दा है वार्ड 18 में 36 वार्ड का कचडा डंप किया जा रहा है।जिससे वहां गंदगी का अम्बार है।पूरे भीड भाड़ वाले इलाके में कचडा डंप करने से लोगों को स्वास लेने में दिक्कत हो रही है। बुज़ुर्ग और बच्चे बीमारी से ग्रसित हो रहे है।इस मुद्दे की तत्काल जांच कर कचड़े के स्थल को शहर से दूर करने की मांग की गई है।
इस बाबत श्री सिन्हा ने कहा कि एक सप्ताह तक इस पर पहल नहीं होती है तो हजारो की संख्या लोगों को लेकर भाकपा माले सड़को पर लोकतांत्रिक तरीके से आन्दोल करेगी।