गिरिडीह जिला साउंड यूनियन की अनुमंडल स्तरीय एक बैठक गुरुवार को बरमसिया स्थित नरेंद सिन्हा पार्क में की गई।बैठक में रामनवमी को लेकर मिले दिशा निर्देश पर विचार विमर्श किया गया।मौके पर यूनियन के लोगों ने कहा प्रशासन का दिशा निर्देश पूरी तरह स्पष्ट नही है।एक ओर लाउडस्पीकर का प्रयोग करने का निर्देश है लेकिन उसी में लाउडस्पीकर बॉक्स को डीजे मानकर कार्यवाही करती है।इसके साथ पहले से रिकॉर्ड गानों पर प्रतिबंध है।ऐसे में सवाल है कि आखिर भजन या गीत तो त्यौहार में बजना है उसमें कैसे रोक लगे।
वहीं प्रशासन के द्वारा जो पर्व त्योहार के समय इन लोगों पर बेवजह का कार्यवाही करते हैं संगठन उसका विरोध करती है। बताते चलें कि कल 27 लोगों के ऊपर 107 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके कारण साउंड यूनियन के लोगों में काफी आक्रोश है।निर्णय लिया गया किसी भी पूजा समिति को साउंड सिस्टम भाड़े पर नही दिया जाएगा।जबतक प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन और कुछ थानों में जप्त साउंड सिस्टम को नहीं छोड़ती है।
बैठक में जिला अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ,संयोजक अजय शिवानी,सचिव जगदीश दास,कोषाध्यक्ष सुरेश सिंह,संजय सिंह,गांडेय अध्यक्ष बिनोद दास, जमुआ अध्यक्ष किशोर वर्मा,इरफान अंसारी,टेकलाल पंडित,राजेश पंडित,आदर्श कुमार,घनश्याम, मंटू वर्मा,नरेश राय,अमित ,अजय यादव,सहदेव राम,छोटन राम,टिंकू साव,साजिद अंसारी,सलमान,शेरू,चेतन दास इत्यादि लोग उपस्थित रहे।