पुरना नगर पंचायत के ग्राम बासाबूदा से सोलर प्लेट की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली थी। हालांकि चोरों ने सोलर प्लेट को जंगल में फेंक दिया था,जिसे ग्रामीणों ने प्रशासन के सुपुर्द किया।बताया गया कि पानी सप्लाय मेँ लगे सोलर प्लेट को चोरो के द्वरा चोरी कर ले जाने के क्रम मेँ पुरना नगर जशपुर के बीच जंगल मेँ छोड़ भागे थे।बताया गया कि चोर ग्रामीणों को देखकर सोलर प्लेट जंगल में फेंका था। बताया गया कि मुखिया प्रतिनिधि अरुण साव व अन्य ग्रामीणों के द्वारा सोलर प्लेट को शुक्रवार को प्रशासन के सुपुर्द किया गया।










